जैसे ही डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से बाहर आया शैली अपनी कुर्सी से उठी वह ऑपरेशन थिएटर के बहार ही बैठी हुई थी
शैली ने पूछा मेरा बेटा कैसा है डॉक्टर ने जवाब दिया हम उसे बचा न सके
शैली ने भगवान को कोसते हुए बोला
भगवान तुम कहां थे जब मेरे बेटे को आप की सबसे ज्यादा जरूरत थी
शैली का बेटा जॉन काफी दिनों से बीमार था उसकी उम्र महज 11 साल की थी परन्तु वह बहुत ही दयालु हृदय का बालक था
डॉक्टर ने शैली से पूछा क्या तुम अपने बेटे को अंतिम बार देखना चाहोगी एक नर्स तुम्हारे साथ रहेगी शैली ने हां में जवाब दिया और वह नर्स के साथ अंदर चली गई
थोड़ी देर में उस बालक के पार्थिव शारीर को एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में भेज दिया जाएगा क्योंकि उसक बालक की यही अंतिम इच्छा थी
बालक ने माँ से कहा था की यदि ऑपरेशन के दोरान कुछ हो जाएगा तो इस शरीर में तो वह रह नहीं पाएगा तो उसके शारीर का कुछ ऐसा उपयोग किया जाए जिससे की उसके जैसे छोटे बच्चे अपनी मां से कभी अलग ना हो सके
इसलिए उसके मृत शारीर को एक मेडिकल यूनिवर्सिटी को दान दिया जा चूका था
जॉन के बहुत ही सुन्दर घुंगुराले बाल थे शैली ने बालक के सुन्दर बालों में अपना हाथ फेरा तब नर्स ने पूछा कि क्या तुम जॉन के थोड़े से बाल अपने पास रखना चाहोगे शैली ने हाँ में जवाब दिया
नर्स ने एक छोटा गुच्छा बालों का काट कर एक छोटी सी पॉलिथीन में डालकर मां को पकड़ा दिया
शैली वहां से बाहर आए और जॉन का जितना भी सामान हॉस्पिटल के कमरे में रखा हुआ था लेकर अपनी कार में रखा
लगभग पिछले 6 महीनों से जॉन किसी अनजान बीमारी से ग्रस्त था
बड़ी मुश्किल से अपने दिल को संभालते हुए मां घर पहुंची जॉन के बिना घर बड़ा खाली खाली सा लग रहा था
शैली ने अपने बेटे के बालों का गुच्छा
उसकी वह मॉडल टॉय कार जिससे वह खेलता था
और अन्य सामान उसके के कमरे में रखा
शैली अपने कमरे में गई वहां वह अपने बिस्तर पर निढाल होकर लेटी अपने तकिए को कस के पकड़ा और जोर से रोने लगी
रोते-रोते उसकी आंख कब लग गई उसे पता ही नहीं चला
लगभग आधी रात के समय उसकी नींद खुली उसने देखा
एक लेटर उसके बगल में रखा हुआ था उसने वह लेटर उठाया और पढ़ना शुरू किया उसमें लिखा था
प्यारी मां मैं जानता हूं आप मुझे इस समय बहुत याद कर रही होंगी
मैं आपके पास नहीं हूं इसका यह मतलब नहीं है मैं आपसे प्यार करना बंद कर पाऊंगा मैं कभी भी आपको नहीं भूल पाऊंगा
मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा
हो सकता है हम दोबारा फिर किसी दिन मिलेंगे
तब तक आप किसी बच्चे को गोद क्यूँ नहीं ले लेती वह लड़का होगा तो मेरे सारे सामान को इस्तेमाल कर पाएगा
हां लड़की को भी तुम गोद ले सकती हो पर फिर तुमको उसके लिए दूसरी चीजें खरीदनी होगी
क्योंकि लड़कियों को मेरी चीजें पसंद नहीं आएंगे उसके लिए तो सॉफ्टवेयर और बाकी दूसरी चीजें लेनी होगी
मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है जैसे ही मैं यहां पहुंचा मुझे यहां दादा-दादी मिल गए थे उन्होंने मुझे यहां चारों और घुमाया हां यहां घूमने में अभी और बहुत समय लगेगा क्योंकि यह बहुत बड़ी जगह है
यहां पर बहुत सारी परियां हैं वे बहुत अच्छी है मुझे उन्हें उड़ते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है
और हां भगवान भी वैसे नहीं है जैसे हम फोटो में देखते हैं वे बिल्कुल अलग है
लेकिन मैं उन्हें देखते ही पहचान गया था उन्होंने मुझे अपनी गोद में बिठाया और मुझसे बहुत अच्छे से बात की
तब मैंने उनसे पूछा क्या मैं अपनी मां को एक पत्र लिख सकता हूं
मैं जानता था कि यहाँ पर ऐसा करना संभव नहीं है परंतु फिर भी भगवान ने मेरी बात मान ली उन्होंने मुझे एक पेपर दिया और अपना एक बहुत ही सुंदर पेन भी दिया जिससे मैंने यह लेटर लिखा
भगवान ने कहा कि आपने उनसे एक सवाल पूछा था
भगवन कहां थे जब उनके बेटे जॉन को भगवन की सबसे ज्यादा जरूरत थी
मैं उसी का जवाब लिख रहा हूं भगवान ने कहा के वे वहीँ थे उस समय भी, अब भी और हमसे साथ रहेंगे
जिस पेन से मैं यह लेटर लिख रहा हूं यह सिर्फ तुम्हें दिखाई देगा क्योंकि यह भगवान का स्पेशल पेन है
अब भगवन को यह पेन वापस चाहिए क्योंकि इससे और भी कई लोगों के नाम बुक में लिखने है
आज मैं भगवान के साथ खाना खाऊंगा उम्मीद करता हूं खाना बहुत अच्छा होगा
हां एक बात तो कहना आपसे भूल ही गया जिस बीमारी से मुझे बहुत दर्द हुआ करता था अब वह दर्द बिल्कुल भी नहीं है
मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं
आप अपना ख्याल रखना मां
पत्र लिखने वाला
जॉन और भगवान