जैसी संगति वैसा परिणाम। संगति का असर आपकी जिंदगी में आप की दिशा को ही बदल सकता है। स्वाति नक्षत्र में पानी की गिरी हुई एक बूंद जब केले के पत्ते पर गिरती है तो कपूर बनती है सीप में गिरती है तो मोती बनती है और जब सांप के मुंह में गिरती है तो शहर बनती है जैसे गुण वैसे ही पानी का स्वरूप हो जाता है इसीलिए अच्छी संगति करिए और जिंदगी को अच्छी और नई दिशा दीजिए।