जब बुद्धा पर लगा जादू टोना करने का आरोप | Buddha story in Hindi | uvall mystery एक बार तथागत गौतम बुद्ध वैशाली के महावन में कुटागार शाला में ठहरे हुए थे | वहां के लोगों में यह बात फैल रही थी कि तथागत गौतम बुद्ध एक जादूगर है और वह अपने जादू टोने की जादुई शक्ति से लोगों को अपने वश में कर लेते हैं | जो कोई भी उनसे मिलने जाता है और वह उनके जादू के प्रभाव में आ जाता है | और अपना मत बदलकर तथागत के मत की और हो जाता है |The purpose of this podcast to help those who are seeking for ultimate truth. It will help human race to attain the ultimate reality, peace & harmony. All Credits goes to UVALL Mystery YouTube channel.