Gaana Live Entertainment

जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक ने खुद को मारा था थप्पड़, बोले- 'तेरी आवाज सुनकर लगता है...'


Listen Later

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में जज की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज जिस शो की जज हैं, कभी उन्होंने उसी शो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था, लेकिन शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला. नेहा कक्कड़ को पहचान मिली थी 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' के गाने 'सेकंड हैंड जवानी' से.

नेहा कक्कड़ के इस गाने को संगीत प्रेमियों से खूब प्यार मिला था. इस बीच इंडियन आइडल के सीजन 2 के ऑडिशन से नेहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा कक्कड़ रोमांटिक सॉन्ग 'ऐसा लगता है' गाती नजर आ रही हैं. वहीं शो में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं सोनू निगम, फराह खान और अनु मलिक. नेहा की परफॉर्मेंस देखने के बाद अनु मलिक उनसे बेहद खफा नजर आते हैं.

नेहा कक्कड़ को बीच में ही रोकते हुए अनु मलिक उन्हें फटकार लगाने लगते हैं और कहते हैं- 'नेहा कक्कड़... तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार क्या हो गया है तेरे को.' अनु मलिक ऐसा कहते ही नहीं हैं, बल्कि खुद को एक थप्पड़ मार भी लेते हैं. ये देखते ही नेहा काफी परेशान हो जाती हैं और हैरानी भरी निगाहों से शो के जजेस की तरफ देखने लगती हैं.

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Gaana Live EntertainmentBy Gaana Live Team


More shows like Gaana Live Entertainment

View all
DJ Ravish Remixes by DJ Ravish

DJ Ravish Remixes

51 Listeners