आज के वर्तमान युग में हम काम मे इतने खो चुके है कि कब हमने खुद एक जीता जागता इंसान से एक चलती फिरती मशीन बना लेते है पता ही नही चलता, आज हम बात करेंगे इसी '' बस जी ही रहे '' भावना पर, जहाँ हम बात करेंगे कैसे आप खुद को उदासीन से मजेदार रूप में परिवर्तित करके अपनी जिंदगी में नयापन ला सकते है ।