Bollywood Biography

जिसकी गाडी की धूल से अपनी मांग भरती थीं लड़कियां, वही हुआ गुमनामी का शिकार - राजेश खन्ना के जीवन के किस्से


Listen Later

बॉलिवुड में राजेश खन्ना का नाम जब भी लिया जाता है तो दिमाग में एक ऐसे सुपरस्टार की छवि आती है जिसने अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जी. जिसने हिंदी सिनेमा को लंबे समय तक सुपरहिट फिल्में दी. अगर देवानंद के बाद कोई था जिसने बॉलिवुड में लगातार हिट फिल्में देने की गारंटी दी तो वह थे अपने जमाने के मशहूर हीरो राजेश खन्ना. और राजेश खन्ना के प्रशंसकों के बारे में तो पूछिए मत. कहते हैं जब राजेश खन्ना की पलकें झपकती थीं तो लड़कियां सिनेमाघरों में सीटों पर उछल पड़ती थीं. लड़कियां उनकी कार की धूल को अपनी मांग में लगाती थीं. उनकी लोकप्रियता इस कदर थी कि लोग पागल हो जाते थे. एक सुपरस्टार को जिस तरह की दीवानगी चाहिए होती है वह सब राजेश खन्ना के पास थी.

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Bollywood BiographyBy RJ Rakesh