
Sign up to save your podcasts
Or


जय जय प्रभु यीशु की
जय जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ ख़ुशी के गीत
हे धरती हे आकाश
आया मसीह जग में
पाप को करने नाश |
खून की धरा बहती सूली से
जिससे धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने ह्रदय को
जिसमें रहे न दाग
ग्रहण करो तुम आज प्रभु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार |
वापस आता मेरा प्रभुजी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ |
हर दम होंगे साथ यीशु के
ख़ुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने त्य्म्हें भी
रहना तुम भी तैयार |
सूची / song list
होम पेज / home page
By Devender Vermaजय जय प्रभु यीशु की
जय जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ ख़ुशी के गीत
हे धरती हे आकाश
आया मसीह जग में
पाप को करने नाश |
खून की धरा बहती सूली से
जिससे धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने ह्रदय को
जिसमें रहे न दाग
ग्रहण करो तुम आज प्रभु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार |
वापस आता मेरा प्रभुजी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ |
हर दम होंगे साथ यीशु के
ख़ुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने त्य्म्हें भी
रहना तुम भी तैयार |
सूची / song list
होम पेज / home page