परमेश्वर का वचन

जय जय प्रभु यीशु की


Listen Later

जय जय प्रभु यीशु की
जय जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ ख़ुशी के गीत
हे धरती हे आकाश
आया मसीह जग में
पाप को करने नाश |

खून की धरा बहती सूली से
जिससे धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने ह्रदय को
जिसमें रहे न दाग

ग्रहण करो तुम आज प्रभु को
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार |

वापस आता मेरा प्रभुजी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ |

हर दम होंगे साथ यीशु के
ख़ुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने त्य्म्हें भी
रहना तुम भी तैयार |

सूची / song list

होम पेज / home page

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

परमेश्वर का वचनBy Devender Verma