Workmob

जयपुर शहर के एक पूर्व आईएएस अधिकारी । सुनिए Manoj Kumar Sharma की सफलता की कहानी


Listen Later

सुनिए मनोज कुमार शर्मा की प्रेरक कहानी। मनोज कुमार शर्मा एक पूर्व आईएएस अधिकारी है जिन्होंने कई सरकारी विभागों में जिला कलेक्टर और विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले मनोज कुमार ने अपना बचपन अपने गांव में ही बिताया। गांव से जब ये जयपुर आये तो शुरुआत ज़रा कठिन लग रही थी।क्योंकि जयपुर शहर में ना ही गाँव की मिट्टी की सौंधी महक थी और ना ही यहाँ का वातावरण वैसा था। ये शहर भी अलग था और यहाँ के लोग, यहाँ का परिवेश भी भिन्न ही था। मेवाड़ी भाषा से ज़्यादा यहाँ हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोली और समझी जाती थी। ऐसे में पहली चुनौती थी हिंदी और अंग्रेजी भाषा सीखना। इसे ही मनोज कुमार ने अपना पहला ध्येय बनाना। और आख़िरकार समय के साथ भाषा पर अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली। फिर अपना अगला लक्ष्य तय किया। जब लाल बत्ती की गाडी से उतरते एक अधिकारी को देखा, उनका रुतबा पद और प्रतिष्ठा देखी तो उसी वक़्त मन में ठान लिया कि आईएएस अधिकारी ही बनना है। मन में लक्ष्य का निर्धारण कर सच्ची लगन से मेहनत करते रहे। हर बार स्कूल और कॉलेज टॉप करने के बाद, गोल्ड मैडल हासिल करने के बाद जब ये एहसास हो गया कि अब पूरी तरह से परीक्षा देने और उसमे सफल होने के योग्य है तब प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा देने के बाद पहले ही प्रयास में सफल हुए और एक आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए। मनोज कुमार शर्मा ऐसे शख्स है जिन्होंने एक आईएएस अधिकारी के पद के गौरव और गरिमा को हमेशा बनाये रखा। अपने पद का सही उपयोग करते हुए कई सम्मान भी प्राप्त किये। साथही कई सरकारी विभागों में जिला कलेक्टर और विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया। मनोज कुमार शर्मा एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जीवित रखा और काम के अलावा अन्य कार्यों में भी रुचि दिखाई। जी हाँ मनोज कुमार शर्मा एक पेंटर, गायक, संगीतकार, लेखक, कवि, और प्रेरक वक्ता भी है। और कई बार राज्य स्तरीय पुरुस्कारों से सम्मानित किये जा चुके है। मनोज कुमार हर किसी को अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण कर उस तक पहुंचने के लिए सच्ची लगन से कड़ी मेहनत करते रहने के लिए और निरंतर सफलता का मुकाम हांसिल करते रहने के लिए प्रेरित करते है।पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/manoj-sharma-government-politics

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #मनोजकुमारशर्मा #आईएएस #जिलाकलेक्टर #पेंटर #गायक #संगीतकार #लेखक #कवि #प्रेरकवक्ता

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob