रंगमंडल बयार द्वारा साहित्यिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक गतिविधियों को सबल कर भारतीय संस्कृति और मूल्यों की सुदृढ़ता के उद्देश्य से यह डिजिटल कार्यक्रम काव्य कथा शीर्षक से चलाया जा रहा है। जिसमें किसी भी व्यक्ति के रोचक संस्मरण और अच्छी रचनात्मकता वाली कविताएं व कहानियों को शामिल किया जाता है। चाहें तो वह अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके भी हमें भेज सकते हैं अथवा वह मुझे अपना टेक्स्ट भेजते हैं तो हम उसे रिकॉर्ड करके इस पर प्रसारित करते हैं। साथ ही; हम संबंधित व्यक्ति के बारे में एक छोटी सी परंतु ठोस जानकारी भी साझा करते हैं। (सूचना : द्वारा सचिव बयार)