मशहूर शायर, गीतकार साहिर लुधियानवी अपनी बेहतरीन शायरी और लाज़वाब नज़्मों के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा उनकी लेखनी का शुक्रगुजार है कि उन्होंने अनगिनत अविस्मरणीय सदाबहार गानों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ऊँचे मुकाम पर पहुंचाया है। कहते है कि "वियोगी होगा पहला कवि, आह से निकला होगा गान, बही होगी आंखों से कोई कविता अनजान।" और सच मे साहिर की हर नज़्म उनकी जान, उनकी महबूबा, उनकी प्रेयसी अमृता प्रीतम के ही लिए उनकी कलम से निकली मालूम होती है। आइये सुनते हैं एक बहुत ही सुनी हुई और कभी ना भूलने वाली उनकी नज़्म फिर से। कभी कभी मेरे दिल मे......