बाशा और सैनबी अपने माँ के हाथ की बनी बिरयानी बहुत पसंद करते हैं। बाशा को खाना बनाना बहुत पसंद है। अम्मी बीमार है, और सायरा चाची ने अभी अभी बताया है कि वो २३ लोगों के साथ खाने पर आ रही हैं! भावी रसोईये बाशा का मानना है कि अम्मी की दम बिरयानी वो भी बना सकता है। लेकिन समस्या यह है कि उसे बिरयानी के मसालों का अंदाज सिर्फ ४ लोगों के हिसाब से ही पता है। क्या यह जोड़ी वाकई मजेदार दम-दमा-दम बिरयानी बनाने में सफल होती है? जानने के लिए पढ़ें इस कहानी को!