सर्दी का मौसम मेरा सबसे पसंदीदा मौसम है। अदरक वाली चाई मैं ४-५ से ज़्यादा बार तो पी ही जाती हूँ। लेकिन क्या आपने कभी किसी गाय को चाए पीते हुए सुना है? या फिर सर्दियों में कम्बल या जैकेट पहने सुना है? तो सुनाती हूँ ऐसे गाय की कहानी जो किसी से ना डरती है ना दबती है। उसके पेट में एक अजीब सी ज़बरदस्त भूँक है। वो किताबें, कपडें, मास मच्छी सब खा जाती है।
सुनते है इसे ख़ास दबंग गाय की कहानी जो अजीबोग़रीब बर्ताव करती है और मज़े लाती है।