इस #रामायण के #एपिसोड में जानेंगे कि कैसे कैकेई ने मंथरा के कुटिल मंत्रों के आगे झुककर राजा दशरथ से अपने दो वरदान मांगे। कैकेई का यह कदम श्री राम के वनवास का कारण बना और पूरी अयोध्या में हलचल मच गई। राजा दशरथ के मन में संदेह और दुख ने घर कर लिया। आखिर कैसे कैकेई ने दशरथ से अपने वरदान मांगे? क्या दशरथ इस अन्याय को मान लेंगे?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices