Workmob

कैसे बने एक Successful Corporate Trainer & Coach । सुनिए Soma Mukherjee की कहानी


Listen Later

सुनिए बैंगलोर की रहने वाली शोमा मुखर्जी के जीवन की प्रेरक कहानी। शोमा मुखर्जी पेशे से एक कॉर्पोरेट ट्रेनर एवं काउंसलर है, जिनके पास प्रशिक्षण या कोचिंग कैंपस और कॉर्पोरेट में दशकों का अनुभव है। इनके पास विभिन्न मॉड्यूल में लगभग 37 प्रमाण पत्र है। जिसमें एनएसडीसी, एनएलपी, कैंपस से कॉरपोरेट मॉड्यूल के लिए इंफोसिस, माइंडलर, यूएसए आदि से करियर काउंसलिंग सर्टिफिकेट शामिल है। आपको बतादें इन्होंने अपने इतने वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान सीएसआर, एनएसडीसी, कैंपस, कॉरपोरेट या विभिन्न मंचों या एजेंसियों के माध्यम से कई लोगों को प्रशिक्षित किया है। आपको बतादें ये सामाजिक सेवा से जुड़े कार्य भी करती है। इसके अलावा इन्हें लेखन का शौक है, जी हाँ ये अक्सर प्रेरणादायी एवं अध्यात्म से जुड़ी कविताएं और लेख लिखती रहती है। इनके द्वारा लिखी कविताओं और लेखों ने कई पुरस्कार भी जीते है। इनके जीवन की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने मजबूत इरादों के साथ, एक बुलंद हौसलें के साथ आगे बढ़ते हुए अपना वजूद स्थापित करने का प्रयास कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/soma-mukherjee-motivational-speakers

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #शोमामुखर्जी #कॉर्पोरेटट्रेनर #काउंसलर #प्रशिक्षण #कोचिंगकैंपस #एनएसडीसी #एनएलपी #इंफोसिस #माइंडलर #काउंसलिंग #सीएसआर 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob