
Sign up to save your podcasts
Or
रोटी में भैया का चेहरा दिखना, चंदा मामा का रास्ते भर साथ चलना, किसी और मार पड़ने पर भी रोना शुरू कर देना, और न जाने ऐसे कितने अफलातूनी ड्रामे किये हैं मैंने बचपन में। उसी तरह मेरी चौथी कक्षा की एक रुचिकर बचपन की याद है जिसकी कहानी मैं आपसे इस एपिसोड में शेयर कर रही हूँ। सुनिए और याद कीजिये की आपके बचपन को कौनसी ऐसी याद है जो इसी तरह से अब बहुत लुभाती है।
आप मुझसे सीधे जुड़ सकते हैं मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर - https://instagram.com/aprajeetaasingh
रोटी में भैया का चेहरा दिखना, चंदा मामा का रास्ते भर साथ चलना, किसी और मार पड़ने पर भी रोना शुरू कर देना, और न जाने ऐसे कितने अफलातूनी ड्रामे किये हैं मैंने बचपन में। उसी तरह मेरी चौथी कक्षा की एक रुचिकर बचपन की याद है जिसकी कहानी मैं आपसे इस एपिसोड में शेयर कर रही हूँ। सुनिए और याद कीजिये की आपके बचपन को कौनसी ऐसी याद है जो इसी तरह से अब बहुत लुभाती है।
आप मुझसे सीधे जुड़ सकते हैं मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर - https://instagram.com/aprajeetaasingh