अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष की ख़ुशबू वाली परफ्यूम बना कर दुनिया भर के लोगों को चौंका दिया है. इस परफ्यूम का नाम 'अउ दे स्पेस' रखा गया है. 'अउ दे स्पेस' यानी 'अंतरिक्ष का पानी'। अलग-अलग अंतरिक्षयात्रियों के अनुभवों के आधार पर इस परफ्यूम को तैयार किया गया है. कैसी होती है अंतरिक्ष की ख़ुशबू और क्या इससे पहले भी नासा ने अंतरिक्ष से जुड़ी कोई परफ्यूम बनाई है और आगे क्या प्लान है? सुनिए इस पॉडकास्ट में आशुतोष तिवारी के साथ.