
Sign up to save your podcasts
Or


बॉलीवुड फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए ये बात साबित कर चुके हैं कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी। अपने काम की वजह से कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड में दुश्मनी मोल लेने के बाद भी कार्तिक आर्यन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जा रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने जानीदुश्मन करण जौहर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है। कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के रिएलिटी शो 'कॉफी विद करण' पर तंज कस डाला है।बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया था कि उनको किस बात पर गर्व होता है। इस बात का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, मैं रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हूं। गौरतलब है कि कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करण जौहर ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के सामने कार्तिक आर्यन का जिक्र किया था।इस दौरान सारा अली खान और जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन की जमकर खिल्ली उड़ाती नजर आई थीं। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। अब जाकर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के शो की ही मजाक बना डाली है। वैसे भी कार्तिक आर्यन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं।बातों ही बातों में कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और उनके शो की धज्जियां उड़ा दी हैं। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस समय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन हरियाणा पहुंचे थे। जिसके बाद कार्तिक आर्यन का एक वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हुआ था।बता दें कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कृति सेनॉन की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म शहजादा को डेविड धवन के बेटे रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।
By Ravinder Kamathबॉलीवुड फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए ये बात साबित कर चुके हैं कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी। अपने काम की वजह से कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉलीवुड में दुश्मनी मोल लेने के बाद भी कार्तिक आर्यन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जा रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने जानीदुश्मन करण जौहर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है। कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के रिएलिटी शो 'कॉफी विद करण' पर तंज कस डाला है।बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया था कि उनको किस बात पर गर्व होता है। इस बात का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, मैं रैपिड फायर शोज में काफी पॉपुलर हूं। गौरतलब है कि कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करण जौहर ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के सामने कार्तिक आर्यन का जिक्र किया था।इस दौरान सारा अली खान और जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन की जमकर खिल्ली उड़ाती नजर आई थीं। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। अब जाकर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के शो की ही मजाक बना डाली है। वैसे भी कार्तिक आर्यन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं।बातों ही बातों में कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और उनके शो की धज्जियां उड़ा दी हैं। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस समय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन हरियाणा पहुंचे थे। जिसके बाद कार्तिक आर्यन का एक वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हुआ था।बता दें कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन कृति सेनॉन की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म शहजादा को डेविड धवन के बेटे रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।