Workmob

खेलों के प्रति जूनून रखने वाले ज़िंदादिल शख्स। पेशे से एक Sr. Doctor। सुनिए Dr. Prakash Jain की कहानी


Listen Later

सुनिए डॉ. प्रकाश जैन की प्रेरक कहानी। झीलों की नगरी, उदयपुर के रहने वाले डॉ. प्रकाश जैन पेशे से एक सीनियर मेडिकल डॉक्टर है और कई सालों से आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में अपनी सेवाएं दे रहे है। ये मानते है कि डॉक्टरी पेशा सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि मानवसेवा का मुख्य जरिया है। इन्होंने एक डॉक्टर होने के नाते कई गरीब और असहाय लोगों का भी निः शुल्क इलाज किया है। क्योंकि ये मानते है कि सेवाधर्म सबसे बड़ा धर्म है। ये एक स्पोर्ट्समैन है और क्रिकेट इनका पसंदीदा खेल है। इस खेल की बारीकियों को ये बखूबी जानते है। ये यूडीसीए, आरसीए से संबद्ध गौरव एंड सोबर क्रिकेट क्लब के फाउंडर और सेक्रेटरी होने के साथही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट अंपायर रहे और राजस्थान स्टेट सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में भी अंपायरिंग कर चुके है। साथ ही ये 2018 और 2019 में आयोजित डॉक्टर्स टी-20 ब्लास्ट के चैयरमेन रहे, इसके अलावा पैसिफिक प्रीमियर लीग 2018 & 2019 और पद्मावती प्रीमियर लीग के भी चैयरमेन रहे है। इसके अलावा इन्होने कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स भी आयोजित करवाए और कई बार इनकी टीम ने जीत भी हासिल की है। क्रिकेट के अलावा इन्हें ट्रैकिंग करना, साइकिलिंग और स्विमिंग करना भी बेहद पसंद है। ये मानते है कि ज़िन्दगी के हर पल को हमें खुलकर जीना चाहिए। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/dr-prakash-jain-hospital-health-care

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #डॉप्रकाशजैन #मेडिकल #डॉक्टर #आरएनटीमेडिकलकॉलेज #मेडिकलकॉलेज #स्पोर्ट्समैन #क्रिकेट #यूडीसीए #आरसीए #क्रिकेटचैंपियनशिप #क्रिकेट #अंपायरिंग #क्रिकेटटूर्नामेंट्स #प्रकाशजैन 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob