दोस्तों ख़्वाब देखना बहुत जरूरी है,आप जहाँ भी हैं जिस भी हाल में हैं ख़्वाब देखना बन्द मत करिये, ये ख़्वाब ही आपको आपकी मंजिल तक पहुचाते हैं।तो उम्मीद कभी भी मत हारिये और लगे रहिये अपने ख्वाबों को सच करने में, वक़्त जरूर लगता है मगर यक़ीन मानिए ख़्वाब सच होते है।