आज internet की बदौलत दुनिया हमारी मुट्ठी में आ गई है और हम सभी digital दुनिया की तरफ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसका लाभ भी हर किसी को मिल रहा है यहां तक कि एक अनपढ़ इंसान भी सब कुछ सीख सकता है परंतु जैसे हर संपदा अपने साथ आपदा भी लेकर आती है वैसे ही मौजूदा दौर में इंटरनेट के साथ cyber अपराधों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।इन्हीं खतरों से जागृत करने की एक कोशिश इस कविता के जरिए करने जा रहे हैं।