आज जब नई सड़कों और फ्लाईओवर के साथ पटना की तस्वीर बदल रही है, अगर एक एलिवेटेड रोड के निर्माण संबंधी बिहार पुल निर्माण निगम के प्रस्ताव को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने मंजूरी दे दी तो पटना स्थित एक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रीडिंग हॉल और लाइब्रेरी के कुछ अन्य हिस्सों का अस्तित्व खत्म हो सकता है. जिहां हम बात कर रहे हैं दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लाइब्रेरी Khuda Bakhsh Oriental Public Library की इस लाइब्रेरी की स्थापना सीवान के शीर्ष जमींदार खानदान के सदस्य खान बहादुर मौलवी खुदा बख्श ने की थी. https://youtu.be/lKSZAhPmoN4