भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश के जोशीले नवयुवको के नाम एक खूनी आह्वान। "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा"- महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के इस जोशीले नारे से सम्बंधित घटना पर आधारित पद्मश्री गोपाल व्यास की पौरुष जगाने वाली कविता।