किसे कहते हैं नारीवाद ... ? I नारीवाद एक विचारधारा / आंदोलन ।यहां पर हम नारीवाद की अवधारणाओं का प्रयोग जानेंगे ;तथा नारीवाद एक विचारधारा एक आंदोलन के बारे में भी जानेंगे | नारीवाद की अनेक धाराएं तथा उप धाराएं भी होती हैं तथा 18 वीं सदी के अंतिम वर्षों में क्या माने जाने लगा वह भी हम यहां जानेंगे ; तथा कई विद्वान नारीवाद का संबोधन " नारीवाद की लहरें " से क्यों करते हैं ; वह भी जानेंगे ।