गाता खग कविता प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत जी द्वारा लिखी गई है lइस कविता मैं प्रकृति अवलोकन के माध्यम से पंत जी ने मनुष्य को उसके जीवन में आनंद उमंग व आशा रखने का संदेश दिया हैl यह एक आशावादी कविता हैl (रोमी बत्रा बाबा नामदेव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के घुमान जिला गुरदासपुर)