विजय दिवस कहानी डॉ मीनाक्षी द्वारा रचित एक सर्वश्रेष्ठ कहानी है इस कहानी के माध्यम से लेखिका ने इस देश के लिए अपना बलिदान देने वाले देशभक्त कैप्टन शहीद वैभव शुक्ला की प्रशंसा की है और दूसरी और लेखिका ने शहीद के पुत्र हार्दिक के मन में इस बात को डालना चाहा है कि एक नागरिक के रूप में जहां हमारे अधिकार है वहां कुछ कर्तव्य भी हैl