Koo: Bharat Ki Awaaz

KOO App : आटो इंडस्ट्री में हो रहे हैं नए बदलाव, 2022 रहेगा ऑटोमोबाइल के लिए बेहद खास


Listen Later

पिछले 2 साल Automobile इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं। इन दो सालों में ऑटो इंडस्ट्री ने अनेकों उतार चढ़ाव देखे हैं। कोविड के प्रभाव के बाद वापस यह इंडस्ट्री धारे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है। ऐसे में इसके क्रियान्वयन में कई नए परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं। अब यह इंडस्ट्री एक ट्रेडिशनल बिजनेस मॉडेल से हटकर कई नए प्रयोग कर रही है। ऑटो इंडस्ट्री में हो रहे इन्हीं प्रयोगों व परिवर्तनों पर बात करने के लिए आज हमारे साथ जुड़ चुके हैं जाने-माने Automobile जर्नलिस्ट Nand Kumar Nair (Sam)।

 

Sam पिछले कई सालों से ऑटोमोबाइल जर्नलिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं। इस पॉडकास्ट के जरिए वो ऑटो इंडस्ट्री के भविष्य व उसमें हो रहे विभिन्न इनोवेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आप भी जुड़ें इस पॉडकास्ट से और ऑटो इंडस्ट्री के बारे में जानें बेहतरीन बातें। 

साथ ही Auto Industry से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें Dainik Jagran के Koo पेज को।

See omnystudio.com/listener for privacy information.

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Koo: Bharat Ki AwaazBy Dainik Jagran