क्रिसमस सुनते ही आपको सजाधजा वो क्रिसमस ट्री याद आता है ना...उस पर लाइट लगी होती हैं, टॉफियां भी, रिबन भी. लेकिन आपको मालूम है कि ये ट्री क्रिसमस का हिस्सा बना कैसे? कहाँ से इस ट्रेंड की शुरुआत हुई, कौन इसके पीछे था और इतना पॉपुलर कैसे हुआ, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.