जन्म झारखंड राज्य के गोड्डा जिला में हुआ । पढ़ाई साहिबगंज (झारखंड) में पूर्ण हुई और कविताओं में रुचि बचपन से ही काफ़ी ज्यादा होने की वज़ह से ये हमेशा शब्दों की तलाश करते रहे जिस कारण आज एक अच्छे कहानीकार के तौर पर अपनी कविताओं को लोगों के सामने पुस्तकों और यूट्यूब के माध्यम से प्रकाशित किया और लोंगो द्वारा काफ़ी पसंद भी किया गया। S. Thakur's Poetry से सारी कविताएँ प्रचलित हुई और अपने नाम को थोड़ा आकर्षित करते हुए इन्होंने S. Thakur (संजीत कुमार) रखा।
YouTube- S. Thakur's Poetry
Facebook- S. Thakur
To get your audio published on The Audio Town mail us at
[email protected] or DM on instagram @theaudiotown