HH Sudhanshu Ji Maharaj

क्या आप भी पुरानी वस्तुओं को इकठ्ठा करते हैं? | Are you fond of collecting old things?


Listen Later

क्या आप भी पुरानी वस्तुओं को इकठ्ठा करते हैं?

Are you fond of collecting old things?


कई लोगों की आदत होती है कि वो पुरानी चीज़ें इकठ्ठा कर के रखते हैं। पुरानी आदतें नहीं छोड़ पाते। ऐसा वस्तुओं या आदतों के प्रति मोह या गहरी आसक्ति के कारण होता है। ऐसा लगता है कि वो वस्तु चली जायेगी तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। बहुधा ऐसा सोचना अज्ञान के कारण ही होता है और ये आसक्ति दूर होती है सच्चे ज्ञान से। नवरात्र में जब साधक ध्यान करते हैं तो माँ जगदम्बा से ज्ञान मांगते हैं ताकि निरर्थक मोह और आसक्ति दूर हो और ये ध्यान भी एक विशेष तरीके से किया जाता है।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

HH Sudhanshu Ji MaharajBy HH Sudhanshu ji Maharaj