पिछले कुछ महीनों से भारतीय राजनीति में बहुत उथल-पुथल चल रही है. चाहे वो मध्यप्रदेश हो या राजस्थान हो. यहां की सरकारों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी से बग़ावत की. मध्यप्रदेश में तो सरकार ही बदल गई लेकिन राजस्थान में फिलहाल ये फॉर्मूला ज़्यादा सफल नहीं हो पाया. भारतीय राजनीति के इतिहास में नेताओं का पार्टियां बदलना मौसम बदलने की तरह ही रहा है. लेकिन दल बदलने के लिए संविधान में कुछ नियम कायदे भी हैं. तो क्या है दल-बदल कानून और कैसे बना ये कानून जानिए इस पॉडकास्ट में आशुतोष तिवारी से