ये दुनिया 21 जून को ख़त्म हो जाएगी. ऐसे बहुत सारे दावे इंटरनेट पर हमने पहले पढ़े. कोरोना वायरस के संकट से दुनिया पहले ही परेशान है अब ये नया दावा, नयी बात . लोग लगातार इंटरनेट पर इसे ढूंढ रहे हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले माया सभ्यता के कैलेंडर के अनुसार ये दावे किये गए. लेकिन ये दावा कितना वैज्ञानिक है ये ज़रूर हमें समझना होगा. आखिर क्या है ये दावा? बता रहीं हैं माधुरी इस पॉडकास्ट में.