आज रात आपको चांद बदला बदला सा दिख सकता है. दरअसल, आज एक ख़ास तरह का चंद्रग्रहण है. हालांकि, यह अन्य चंद्र ग्रहण की तरह नहीं होगा और ग्रहण का प्रभाव भी कम नजर आएगा लेकिन जिन्हें खगोलीय घटनाओं में इंट्रेस्ट है उनके लिए आज की रात ख़ास हो सकती है. सुनिए ये पॉडकास्ट नुपुर कुलश्रेष्ठ के साथ.