नेतानगरी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के कुलदीप मिश्र को लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की रणनीति, स्वाति मालीवाल केस, रायबरेली, अमेठी और कैसरगंज सीट के चुनाव और बिहार की राजनीति पर विशेषज्ञों से बातचीत करते हुए. जानिए नेतानगरी में चुनाव में जीत या हार का फैसला कौन से कारक कर सकते हैं. एपिसोड में स्वाति मालीवाल और बिभव के बीच मारपीट के मामले की मूल वजह पर भी बात हो रही है. जानिए एपिसोड में कि अगर प्रियंका गांधी अमेठी में प्रचार करती हैं तो क्या स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर मिल सकती है. साथ ही एपिसोड में जानिए कि क्या वाकई बिहार में नीतीश कुमार का जादू खत्म होने लगा है.