इस एपिसोड में जानिए कैसे पवनपुत्र हनुमान ने लंका की कठिन यात्रा तय कर माता सीता से भेंट की। माता सीता की दयनीय स्थिति देखकर हनुमान ने रावण के विनाश की योजना बनाई। सीता जी ने हनुमान को श्री राम का संदेश देते हुए अपनी मुद्रिका सौंपी, जिससे हनुमान श्री राम तक उनका संदेश पहुंचा सकें।
हनुमान की अटूट निष्ठा, वीरता और रावण के खिलाफ उठाए गए उनके पहले कदम की अद्भुत गाथा को देखिये के लिए “रामायण” का यह एपिसोड ज़रूर देखे।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices