लालबहादुर शास्त्री छोटा कद पर हौसले हिमालय जैसा ।कुछ छोटी मगर हमारे आसपास की उन कहानिया या प्रेरणास्पद घटनायें जो हमारे आपके जीवन की कहानियो में कब समाहित जो जाती है हमे पता नही चलता ,हर व्यक्ति अपने आप मे कहानिया है ,कहानियो का मूल स्तम्भ शब्द होते है और शब्द हमारे मस्तिष्क में हमेशा सक्रिय होते है बस उन्हें संजोकर एक कहानी बनाकर पेश करने की जरूरत है ।