आज मुझे आपको यह बताने की जरूरत नहीं कि आज के life में English कितना important है अगर आप कुछ भी कर रहे हो | कुछ भी | क्या आप जॉब करते हो या कहीं बिजनेस करने की सोच रहे हो या अपने बिजनेस को इंटरनेशनल Level पर पहुंचाने की सोच रहे हो| उन सब में हमें इंग्लिश का बहुत ज्यादा use होता है अगर आज के समय में आपको इंग्लिश नहीं आता तो आप अपनी बातें नहीं रख पाएंगे| लोगों के सामने क्योंकि आज जो हम जिस समय में हम रह रहे हैं| इस सोशल मीडिया के समय में हम जा रहे हैं उसमें जो english language सबसे ज्यादा कॉमन मानी जाती है और यही एक ऐसी लैंग्वेज है जो सबसे ज्यादा भी बोली जा रही है तो हमें इंग्लिश सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है कि हम लोगों से कम्युनिकेट कर पाए, अपने आइडिया को उनके साथ साझा कर पाए, शेयर कर पाए और अब आप शायद तैयार होंगे इंग्लिश सीखने के लिए और मुझे बताने की जरूरत नहीं कि यह कितने ज्यादा जरूरी है अगर आप यह सीख रहे हैं तो आपको खुद पता है कि आपका purpose क्या है और आप क्यों सीख रहे हैं तो फॉलो करना मत बोलिए और मिलकर थोड़ी है