Workmob

लेकसिटी के बेमिसाल कारीगर International Crystal Glass Artist । Vakar Hussain की कहानी


Listen Later

सुनिए वकार हुसैन की प्रेरक कहानी।लेकसिटी उदयपुर के रहने वाले वकार हुसैन पेशे से एक क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट है जो पूर्णता, सटीकता और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ लघु मॉडल बनाते हैं। आपको बतादें इंटरनेशनल क्रिस्टल ग्लास के आर्टिस्ट वकार हुसैन विगत तीस सालों से इस पेशे में कार्यरत है। अपनी कला से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके वकार हुसैन को अपनी इस कला के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। आपको बतादें इन्होंने कई सुन्दर सुन्दर कलाकृतियां बनायी है जो बेहद ही मनमोहक है। इनकी कलाकृतियों में राजस्थान की फेमस ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी शामिल है। साथही इन्होंने सरसों के दाने से लेकर कई फ़ीट ऊँचे गणपति की प्रतिमा भी बनायी है। जो काफी ख़ुसरुआत प्रतीत होती है। एक कलाकार होने के नाते इनका मानना है कि एक आर्टिस्ट की मेहनत असल मायने में तब सफल होती है जब उसकी कला को जनता द्वारा सराहा जाता है। और जिस तरह आज इनकी कला को सभी लोगों ने इतना प्यार, सम्मान दिया है उसके लिए ये खुद को बेहद खुशनसीब मानते है। और जो कोई युवा कलाकार इस कला को सीखने के इच्छुक है उनके लिए इनका यही सुझाव है कि इस कला को सीखने के लिए एकाग्रता लाने की ज़रूरत है, साथही खुद पर भरोसा रखना भी उतना ही ज़रूरी है। इसके अलावा इन्होंने अपनी इस कहानी के माध्यम से आज हर किसी को अपनी रूचि का क्षेत्र चुनते हुए पढ़ाई के साथ साथ उसमें कुछ बेहतर करने का सुझाव भी दिया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/vakar-hussain-arts-entertainment

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #वकारहुसैन #लेकसिटी #उदयपुर #क्रिस्टलग्लासआर्टिस्ट #इंटरनेशनलक्रिस्टलग्लासआर्टिस्ट #कलाकृतियां #गणपतिप्रतिमा #कलाकार #कला #आर्टिस्ट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob