HH Sudhanshu Ji Maharaj

मैदान में हारना बड़ी बात नहीं है, मन में न हारें। | Sudhanshu Ji Maharaj | Don't lose in your mind


Listen Later

मैदान में हारना बड़ी बात नहीं है, मन में न हारें।

Losing a game in the field is not a big deal, Don't lose in your mind

कभी कभी लगता है ये जीवन एक लड़ाई का मैदान है। यहाँ हर कोई अपनी अपनी लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में कोई हार रहा है, कोई जीत रहा है। इतना ही नहीं कोई जीत कर हार रहा है और कोई हार कर भी जीत रहा है।

मनुष्य को कोशिश करनी चाहिए कि अपनी हार में भी वो भयभीत न हो और सोचे की फिर से मौका मिलेगा, फिर उठकर खड़े होना है फिर जीत के लिए लड़ना है। अपनी आतंरिक स्थिति ऐसी बनायें कि मन हर स्थिति में आनंदित और प्रसन्नचित्त रहे।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

HH Sudhanshu Ji MaharajBy HH Sudhanshu ji Maharaj