LOVE IS CHRIST

main mandir hoon tera by Anil kant Hindi christian worship song. Lyrics in hindi


Listen Later

मेरी साँस मे तेरी साँस है
मेरे रूह मे पाक रूह
मेरी आँख मे तेरी आँख है
मेरे हाथ मे तेरा हाथ
तू चले मै चलू, तू रुके मै रुकू
तू कहे जो वही मै करू
तू छुए मै छूऊ, जो कहे वो करू
रूह मन जिस्म सब सौंप दू
मै मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा (2)
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा (2)
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए खुदा ए खुदा
मै मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए खुदा ए खुदा
मै मंदिर हूँ तेरा
मै मंदिर हूँ
प्रभु का मंदिर हूँ
पवित्र मंदिर हूँ
तेरा जलाल मुजमे दिखे
सूरत तेरी मैं बनू
जब रूह तेरा है मुजमे तो
आज़ाद हूँ पाक हूँ
ऐसा बर्तन बनू, जिसमे तु है भरा
जूठ मिट जाए कर दे खरा
मै खुदावंद मे हूँ, हो गया हूँ नया
जो पुराना था जाता रहा
मै मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा
हा... मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए खुदा ए खुदा
मै मंदिर हूँ तेरा
ए मददगार तुजसे है प्यार
ए पाक रूह पाक रूह
सिखला मुजे अपना कलाम
दिखला मुजे राह तू
तूने मुजको चुना मुजमे रहने लगा
ऐसा मुजपे करम है किया
पापी इतना बडा जो गुन्हेगार था
अपना बेटा मुजे कर दिया
मै मंदिर हूँ तेरा, ज़िंदा घर हूँ तेरा
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा
हा यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए खुदा ए खुदा
मै मंदिर हूँ तेरा
मै मंदिर हूँ
मेरी मर्जी अब नही तेरी होगी रजा
यही बन गया मेरा सारा जीवन
ए खुदा ए खुदा
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

LOVE IS CHRISTBy Mitta Joy