अनामिका हिंदी की प्रमुख कवयित्रियों में से एक हैं। आपका जन्म 17 अगस्त, 1961 को मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार में हुआ। साहित्य में योगदान के लिये आपको भारत भूषण अग्रवाल एवं केदार सम्मान से सराहा जा चुका है। कविता संग्रह ‘टोकरी में दिगंत’ के लिये आपको 2021 के साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया है। आप इन्हें विभिन्न ऑनलाइन पटलों पर पढ़ सकते हैं।
कविता - मरने की फ़ुर्सत
कवि - अनामिका
स्वर व प्रस्तुति - एकांत