कविश्रेष्ठ हरिवंश राय बच्चन की जीवन से भरी, नशे में झुमा देने वाली मादक कविताओं का संग्रह जिसके उन्माद में श्रोतागण सांसारिक दुखों को भूलकर नई स्फूर्ति एवं उमंगों से भर जाते है। यह वैसा ही है जैसे न पीनेवाला पीने से थकता है न पिलाने वाला पिलाने से। आइये हम भी इसके स्वाद में आकंठ डूब जाएँ।