Sirf Tum

में खुश हूँ


Listen Later

जिंदगी है छोटी हर पल में खुश हूँ काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ.
आज पनीर नही, दाल में ही खुश हूँ.
आज गाड़ी नही पैदल ही खुश हूं।
दोस्तो का साथ नही, अकेला ही खुश हूँ. आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ. जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ।
जिसको पा नहीं सकता, उसको सोचकर ही खुश हूँ. बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मिट्ठी याद में ही खुश हूँ।
आने वाले कल का पता नही, इंतजार में ही खुश हूँ. हसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूँ.
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ। अगर दिल को छुआ तो जवाब देना,
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Sirf TumBy Ramesh #30