मेरी जूता है जपानी
ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फ़िर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फ़िर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
निकल पड़े हैं खुली सड़क पर
अपना सीना ताने
अपना सीना ताने
मंजिल कहां, कहां रुकना है
उपरवाला जाने
उपरवाला जाने
बढ़ते जाए हम सैलानी
जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फ़िर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर
लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे
पूछे राह वतन की
पूछे राह वतन की
चलना जीवन की कहानी
रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फ़िर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरी जूता है जपानी
होंगे राजे राजकुंवर हम
बिगडे दिल शहज़ादे
बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें
जब जब करें इरादे
जब जब करें इरादे
सूरत है जानी पहचानी
दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी
ये पतलून इंग्लिशतानी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता है जापानी
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support