सभी किसान भाइयों को सुचित किया जाता है कि खरीफ फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को खोल दिया गया है (meri fasal mera byora registration open upto 31 july 2021) जिसकी अंतिम तिथि 31-07-2021 हैं। किसान अपनी सभी फसलों का विवरण पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं और भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं जैसे फसल बीमा कवर, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों का मुआवजा , मेरा पानी मेरी विरासत योजना में प्रति एकड़ 7000 रूपए व PM kisan के 6000 रूपए प्रति वर्ष व जो किसान बाजरा कि जगह दलहन व तिलहन की बुआई करता है उसके 4000 रूपए प्रति एकड़ व कृषि विभाग से कृषि से संबंधित सभी यंत्र जैसे स्प्रे पंप , ट्रैक्टर , ट्रैक्टर के सभी यंत्रो पर सब्सिडी, खेत में पानी के टैंक पर सब्सिडी आदि सभी सब्सिडी योजनाओं का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकृत होगा। इसलिए सभी किसान भाई अंतिम तिथि से पहले जल्दी से जल्दी मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण करवाएं। जिस से किसान भाइयों को सभी सुविधाएं का लाभ मिल सकें। मेरी फसल मेरा ब्योरा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31-07-2021 से पहले पहले सभी किसान भाई फसलों का पंजीकरण करवा लें जिससे सभी किसान भाइयों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकें ।