"श्री राम कथा" के पहले चरण में आपका स्वागत है। इस भाग में हम जानेंगे महर्षि वाल्मीकि की कहानी, जहां उन्होनें अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले डाकू रत्नाकर से लेकर एक महान संस्कृत कवि बनने का आश्चर्यजनक सफर तय किया। नारद मुनि की प्रेरणा, और राम-नाम के जाप से हुआ रत्नाकर का परिवर्तन, उनकी भक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण पल, और उनके आत्म-विचार से लेकर, रामायण की रचना तक की संवेदनशील यात्रा हमें यहां सुनने को मिलेगी।
तो आइये सुनते हैं, "श्री राम कथा" का यह पहला अध्याय।
बच्चों की लिए बनी "श्री राम कथा" की पूरी कहानी सुनने के लिए, आज ही डाउनलोड करें "Chimes Mobile App", Apple या Google Playstore से।
https://chimesradio.com