मनुष्य को जीवन कैसे जीना चाहिए आइए जानते हैं।बुरा देखन में चला,बुरा न मिला कोई, अपने मन को देखा, मुझसे बुरा ना कोई। इसी प्रकार जब जीवन में बुरा हुआ ही नहीं तो परेशानी किस बात की। ओर अगर बुरा हो गया तो फिर हो गया ना फिर किस बात का डर। जीवन में अच्छा दोस्त होना किसी खजाने से कम नहीं होता हैं । जीवन में दोस्ती का महत्व। जीवन को बेहतर बनाने में सहायक जया किशोरी जी द्वारा बताए गए विचार।