Team Vision

Morning affirmations for success


Listen Later

मैं इस दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान हूं।

मेरे अंदर अपने DREAMS को पूरा करने की भरपूर काबिलियत है।

मेरी WILLPOWER के सामने यह दुनिया बिल्कुल छोटी है।

इस दुनिया का हर एक POSITIVE THOUGHT  मुझसे ही बना है।

मैं अपनी LIFE के 70 %GOALS के नजदीक पहुंच गया हूं।

थोड़ी सी इच्छा शक्ति और मेहनत के साथ मैं अपने सारे GOALS ACHIEVE कर लूंगा।

मैं भगवान पर विश्वास रखता हूं और भगवान मुझ पर।

हो सकता है यह जो बाधाएं मेरे रास्ते पर आ रही है। वह भगवान ने ही मेरे लिए भेजी है।

क्योंकि भगवान को मेरे ऊपर पूरा भरोसा है।

SUCCESS का मतलब पैसे कमाना नहीं बल्कि पैसे के साथ-साथ इज्जत कमाना है।

मुझे हर रोज नई OPPORTUNITY मिलती है और जहां OPPORTUNITY है वही मैं हूं और जहां मैं हूं वहां SUCCESS है।

मैं हर दिन हर रोज SUCCESSFUL होता जा रहा हूं।

मैं अपनी पुरानी गलतियों को दोबारा नहीं कर रहा हूँ।

मेरा काम समय से पूरा हो जाता है।

यही मेरी खासियत है।

मुझे हर रोज नए PROJECT मिलते हैं। नई OPPORTUNITY मिलती है। जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

और मुझे नई चीज  सीखने में मजा आता है।

मैं अपनी लाइफ  से बहुत खुश हूं मैं अपने आप से, सभी लोगों से प्यार करता हूं

मेरे चारों ओर एक पवित्र वातावरण है।

सुबह की निर्मल हवा, मेरी सारी TENSION को अपने साथ उड़ा ले जाती है।

मैं अपनी सबसे BEST FORM में आ रहा हूं।

मैं हर रोज कुछ नया सीख रहा हूं।

हर कोई मुझे चाहता है।

मैं जो भी करता हूं मुझे उसमें सफलता मिल जाती है।

मेरा किया गया हर काम मुझे, मेरी कंपनी को, मेरे समाज को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है

मुझे मेरी जिंदगी से प्रेम है।

ऐसे ही MOTIVATIONAL VIDEOS देखने के लिए हमे SUBSCRIBE कीजिए और AUDIO FORMAT में  सुनने के लिए नीचे LINK में CLICK करें और अपनी पसंदीदा APP में जाकर सुन सकते हैं VIDEO को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके चारों ओर का वातावरण भी POSITIVE हो जाए।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Team VisionBy Bhawneesh Rathore