कहते है की एक दिन में सफलता नही मिलती लेकिन जब मन में ठान लो तो एक दिन जरुर मिलती है ऐसा ही कुछ विक्की रॉय के साथ हुआ जब यह 11 वर्ष के थे तब यह अपना घर छोड़ कर चले गए थे और दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर जाकर कचरा बीनने लगे लेकिन कौन जानते घर से भागा हुआ बच्चा मशहूर अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर बन जाएगा आइये जानते विक्की रॉय का दिलचस्प सफ़र.