Workmob

मरीजों का बेहतर उपचार कर रहे। RNT Medical College | Assistant Professor। Dr. Alpesh Kothari की कहानी


Listen Later

सुनिए डॉ. अल्पेश कोठारी के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. अल्पेश उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है और अपनी सेवाएं दे रहे है। आपको बतादें डॉ. अल्पेश मूल रूप से ऋषभदेव गाँव के निवासी है। प्रारम्भिक शिक्षा इन्होंने ऋषभदेव से ही पूरी की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए ये उदयपुर आ गए और अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में अपनी पढ़ाई को जारी रखा और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश कर अपने करियर को आगे बढ़ाया। आपको बतादें इनके पिता भी चिकित्सा क्षेत्र में काम कर बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना चाहते थे। लोगों की मदद करना चाहते है, लेकिन कुछ पारिवारिक और आर्थिक मजबूरियों के चलते वो ऐसा नहीं सके। लेकिन पिता ने अपने बेटे को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अच्छा पढ़ाया, लिखाया। पिता के निरंतर प्रयासों और डॉ. अल्पेश की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि इन्होंने खूब पढ़ लिखकर अपने पिता का वो सपना पूरा कर दिखाया। वर्तमान में ये शहर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे है और मरीजों का बेहतर उपचार कर अपनी ओर से बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/dr-alpesh-kothari-hospital-health-care 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डॉअल्पेशकोठारी #आरएनटीमेडिकलकॉलेजएंडहॉस्पिटल #असिस्टेंटप्रोफेसर #जनरलसर्जरीडिपार्टमेंट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob