नारी के इश्क़ की चाहत एक आधुनिका नारी की ही ज़ुबानी सुनिए। नारी की इच्छाओं की बातें तो बहुत लोग करते हैं, मज़ाक भी बनाते हैं, परंतु समाज की काल्पनिक बातों से परे, एक नारी के मन से ही पूछिए कि वह क्या चाहती है, तो आपको एहसास होगा कि उसके लिए भौतिक सुखों का कोई वजूद ही नही। उसको तो वह अलौकिक, वह दिव्य प्रेम चाहिए जिसमें 'स्व' की कोई गुंजाइश ही न हो। जिसमें तुम और मैं नही सिर्फ 'हम' हो । जो बेबाक, बेतकल्लुफ, बेलौस, बेमिसाल बंदगी हो। सुनिए मशहूर कवयित्री प्रिया मालिक की कलम से।